पटना एवं गया एएनएमसीएच अधिक्षकों ने किया लोटस अस्पताल का उद्घाटन

वजीरगंज । दखिनगांव मोंड़ के निकट शुक्रवार को लोटस अस्पताल का उद्घाटन पटना एवं गया एएनएमसीएच सुपरिटेंडेंट ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सुपरिटेंडेंट डॉ0 बिनोद कुमार सिंह एवं डॉ0 के0के0 सिन्हा ने कहा कि अत्याधुनिक मशिनों और पूरी व्यवस्था के साथ हमारे शिष्य चिकित्सक डॉ0 जय प्रकाश एवं डॉ0 स्वाति ने अपनी इच्छा से गांव से शहर नहीं बल्कि शहर से गांव की ओर रूख किया है तथा पटना एवं गया में मिलने वाली सुविधा अब आपके वजीरगंज में उपलब्ध करायी है। वहीं उद्घाटन के पूर्व वरीय चि0 पदाधिकारियों ने पूरे अस्पताल का जायजा लिया एवं आर्यन सर्जिकल सिस्टम के कर्मी से सभी मशीनों की अत्याधुनिक खुबियों के बारे में सवाल किये। अस्पताल के संचालक दंपत्ति चिकित्सक विशेषज्ञों ने बताया कि बच्चे को मां के गर्भ में पलना और इस धरती के वातावरण में आने तक कई समस्यों का सामना करना पड़ता है, ये सभी प्रकृतिक रूप से सृजित होता है, परन्तु आज के खानपान एवं प्रदूषित वातावरण के प्रभाव में आकर कभी – कभी जच्चा – बच्चा दोनों की जान खतरे में पड़ जाती है, जिसे बेहतर देखभाल एवं चिकित्सीय सहयोग की आवश्यकता होती है, उसे हमने स्थानीय स्तर पर पूरा करने का प्रयास किया है। मौके पर महिला रोग विशेषज्ञ एएनएमसीएच गया एचओडी लता शुक्ला द्विवेदी, डॉ0 रीना कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here