वजीरगंज में निकली पोलियो उन्मूलन अभियान जागरूकता रैली

वजीरगंज। सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र वजीरगंज से शनिवार को मध्य विद्यालय पुनावां के छात्र – छात्रा एवं एएनएम द्वारा पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान की सफलता हेतु जागरूकता रैली निकाली गई। वहीं दूसरी तरफ बाल विकास योजना कार्यालय परिषर से आंगनबाड़ी सेविकाओं ने भी जागरूकता रैली निकाली। सीएचसी में रैली को सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 नितीन कुमार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर सिंह एवं अन्य ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली का निर्देशन कर रहे युनिसेफ बीएमसी गिरजेश सिंह ने बताया कि रविवार से पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान के तहत् प्रखंड क्षेत्र में टीकाकर्मियों द्वारा दवा दी जायगी। यह कार्यक्रम पांच दिनों तक चलेगा तथा क्षेत्र के सभी नवजात से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चों को दवा दिया जाना है। इस कार्यक्रम की सफलता एवं क्षेत्र में जागरूकता हेतु रैली निकाली गई है। जागरूकता रैली में सीडीपीओ, आंगनबाड़ी सेविकाएं, शिक्षक – शिक्षिका एवं शिक्षा सेवक सहित एएनम एवं छात्र – छात्रा सहित अन्य स्वास्थ कर्मी शामिल थे।

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here