वजीरगंज। बीते 9 नवम्बर को वजीरगंज में एक युवती को आग से झुलसी युवती को इलाज के लिये एएनएमसीएच में भर्ती कराया गया था, जिसकी रविवार को देर रात मौत हो गई। उसपर पेट्रोल डालकर जलने के मजबूर करने का अरोप उसके प्रेमी व परिजनों पर लगाया गया था तथा इस संबंध में सभी आरोपितों के विरूद्ध नामजद मामला दर्ज किया गया था, लेकिन अभी तक सभी आरोपित फरार हैं। थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि आरोपित पुलिस की पकड़ से बाहर हैं, वहीं आग से झुलसी युवती की मौत की सूचना मिली है, उसके शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों को सुपूर्द कर दिया गया है। यह बता दें कि झुलसी युवती का एक विडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें उसने नाम लेते हुए आरोपितों पर मारपीट करने एवं आग से जलाने की बात बता रही है। वहीं परिजनों के अनुसार तीन वर्ष पूर्व से एक युवक के साथ प्रेम संबंध था, लेकिन युवती के बालिग होने तक का सहमति पत्र बनवाया गया था, लेकिन समय पूरा होने के बाद युवक एवं उसके परिजन शादी करने से इंकार कर रहे थे और युवती इसके लिये दबाव बनाये हुए थी। मृतका की माता ने कहा कि इलाज के दरम्यान वह एक सप्ताह तक तड़पती रही, लेकिन उसके दोषी आराम से घूमते रहे, इसके मौत के बाद भी पुलिस प्रशासन ने सुध नहीं ली है यह कहकर वह फुट-फुटकर रोने लगी।वही इस घटना के बाद सभी आरोपित फरार है |