वज़ीरगंज में रबी महाअभियान को लेकर कार्यशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन
वज़ीरगंज |वजीरगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित ई•किसान भवन के प्रांगण में सोमवार को रबी महा अभियान के तहत एक दिवसीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन प्रभारी प्रखंड क़ृषि पदाधिकारी कुमार योगेश के देखरेख में किया गया |
समारोह में मौजूद बीडीओ प्रभाकर सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि हम भले ही आपके बीच है, लेकिन हम भी किसान परिवार से ताल्लुक रखता हूँ | अब रबी फसल को जहरीली रासायनिक खाद के बजाय जैविक खाद से उपजाने की जरूरत है, ताकि अगली पीढ़ी हम बंजर भूमि के बजाय उपजाऊ भूमि सौंप सकें| आज देश खाद्यान्न के मामले में आत्मनिर्भर हो चुका है|उन्होंने कि कि सभी किसान भाइयो से आग्रह है कि शुद्ध एवं स्वच्छ रबी फसल उपजाने के लिए सदा जैविक उर्वरक का प्रयोग करें एवं जहरीली रासायनिक उर्वरक से बचे ताकि हमें स्वच्छ और शुद्ध खाद्यान मिल सके और हमारा स्वास्थ्य पर कोई कुप्रभाव न पड़े |
वरीय कृषि समन्वयक श्रीराम शास्त्री ने कहा कि पराली को जलाने से प्रदूषण फैलता है, जिसे जलाने के बजाय उससे धन उपार्जन के उपाय को जानने की जरूरत है|इससे किसानो का आर्थिक व्यवस्था मजबूत हो पाएगा|
इस मौके पर भ्रमणशील चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार, सहायक तकनीकि प्रबंधक संदीप उपाध्याय, , प्रखंड तकनीकी प्रबंधक राजीव कुमार सभी किसान सलाहकार सहित विभिन्न गांव से आये अन्य प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें ग्रामीण किसान भाई मौजुद थे