रेलवे में मान्यता के लिए हो रहे चुनाव में AIRTU की एंट्री, अन्य संगठनों के लिए बना सिरदर्द

गया।भारतीय रेल के सभी 14 जोन में मान्यता प्राप्त करने के लिए 4, 5 एवं 6 दिसंबर को होने वाले चुनाव में ऑल इंडिया ट्रैक मेंटेनर यूनियन की एंट्री अन्य सभी छह यूनियन के लिए सिरदर्द बन गया है। मुंबई हाई कोर्ट के आदेश के बाद इस यूनियन के नेताओं एवं इनका समर्थन करने वाले कर्मचारियों में एक अजब उत्साह देखने को मिल रहा है। विशेष कर इस यूनियन को चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों का अपार समर्थन देखने को मिल रहा है।
कुछ समय पहले तक केवल छह संगठनों को इस देशव्यापी चुनाव में भागीदारी की बात थी लेकिन ऐन वक्त पर कोर्ट ने AIRTU को चुनाव लड़ने के लिए हरी झंडी दे दिया।
बहरहाल इस यूनियन के लोगों ने बताया कि AIRTU को AILRSA, RKTA, IRSTMU(S&T),PMRMC, DEAR और ECRMU आदि कैटेरोगिकल यूनियन ने समर्थन दिया है। इस बीच खबर यह आई है कि IREU ने भी AIRTU को समर्थन देने की घोषणा कर अन्य संगठनों का सरदर्द बढ़ा दिया है।

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here