Friday, March 21, 2025
HomeUncategorizedनितिन गडकरी आज बिहार दौरे पर, बोधगया में ₹3700 करोड़ की योजनाओं...

नितिन गडकरी आज बिहार दौरे पर, बोधगया में ₹3700 करोड़ की योजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास

गया। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज एक दिवसीय दौरे पर गया आ रहे हैं. बोधगया में उनका एक दिवसीय दौरा प्रस्तावित है. उनके कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो चुकी है. अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर व्यवस्था का निरीक्षण किया है. इस दौरान कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था की गई है.

रजौली बख्तियारपुर पैकेज 3 का होगा उद्घाटन: बोधगया से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एनएचएआई की परियोजना रजौली बख्तियारपुर पैकेज 3 का उद्घाटन करेंगे. रजौली-बख्तियारपुर राजमार्ग लगभग 3700 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण हुआ है. अधिकारियों के अनुसार रजौली-बख्तियारपुर पैकेज वन का शिलान्यास होगा. लगभग 300 करोड़ रुपये की लागत से पैकेज वन का निर्माण होना है. गया-डोभी-पटना फोर लेन एनएच 83 और इस मार्ग पर बने टोल प्लाजा का भी उद्घाटन होना संभावित है.

RELATED ARTICLES

Most Popular