धान काटकर घर लौट रहे मजदूर से भरा ऑटो पलटा, दो की मौत आठ घायल

बेलागंज।धान काटकर घर लौट रहे किसान का ऑटो पलट जाने से दो महिला की मौत हो गई। जबकि आठ अन्य लोग घायल हो गए। घायल का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। वहीं मृतक की पहचान बड़ही बिगहा गांव निवासी पप्पू रविदास की पत्नी प्रतिमा देवी, उम्र 25 वर्ष एवं रामजनम दास की पत्नी रामलीला देवी, उम्र 40 वर्ष के रूप में किया गया है। यह घटना देर शाम की बताई जाती है। प्राप्त सूचना के अनुसार राम बिगहा से धान की कटनी कर कुछ मजदूर अपने घर बड़ही बिगहा वापस लौट रहे थे। उसी दौरान चूड़ीहारा गांव के समीप ऑटो पलट गई। जिसमें दो की मौत घटनास्थल पर ही हो गई और आठ लोगों को घायल होने की सूचना है। घटना के बाद ऑटो चालक फरार हो गया। ग्रामीणों का कहना है उनके परिजनों की उचित मुआवजा के लिए कोई सार्थक कार्रवाई नहीं की जा रही है, मौके पर पहुंचे बेलागंज थाना की पुलिस शव को उठाने का प्रयास कर रहा है। खबर लिखे जाने तक ना तो अभी तक बीडीओ आए हैं और ना ही अंचलाधिकारी। परिजनों का कहना है कि जब तक हम लोग का मुआवजा नहीं मिल जाता हम लोग शव को नहीं उठने देंगे। फिलहाल चूड़ीहारा के पास सड़क पर शव को रखकर सड़क जाम कर दिया है।

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here