पुलिस ने आर्म्स एक्ट और बाइक लूट के आरोपी अपराधी को किया गिरफ्तार

गया। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस टीम ने आर्म्स एक्ट और बाइक लूट के मामले में वांछित एक अपराधी को मिलिट्री कैंप के गेट नंबर पांच के पास गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि वादी द्वारा विष्णुपद थाने के खटकाचक निवासी अजय यादव,अंजय उर्फ बाॅबी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि जब वह रेलवे स्टेशन से घर जा रहा था। शेखवारा मोड़ के पास दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने उनसे उनकी अपाचे मोटरसाइकिल लूट लिया है। इस मामले में एसएसपी के निर्देश पर पुलिस टीम ने तकनीकी शाखा के सहयोग से मिलिट्री कैंप के पांच नंबर गेट के पास छापामारी कर अजय कुमार उर्फ अंजय उर्फ बाॅबी को धर-दबोचा। गिरफ्तार अपराधी पर विष्णुपद थाने में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि अजय उर्फ अंजय उर्फ बाॅबी को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया है।

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here