गया के मानपुर में रविवार की रात विशाल पेट्रोल पंप पर मालिक के भतीजे कुंदन की हत्या कर दी गई। कुंदन को चार गोली मारी गई है। मामला सौ रुपये को लेकर हुए विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है।
एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि दिनांक 24.11.2024 को थानाध्यक्ष, मुफ्फसिल थाना को सूचना प्राप्त हुई कि मानपुर स्थित पेट्रोल पंप पर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। एफएसएल और तकनीकी टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है। वरीय पुलिस पदाधिकारी भी घटनास्थल पर गए हुए है। उन्होंने कहा इस मामले का सूक्ष्मता से अनुश्रवण किया जा रहा है। इस कांड में संलिप्त अपराधियों की पहचान कर ली गई है तथा उनके गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है। जल्द ही इस कांड में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस संबंध में मुफ्फसिल थाना द्वारा कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
बताया गया कि रविवार की रात करीब 10 बजे के आसपास एक बाइक पर सवार व्यक्ति विशाल पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने गया था। नोजल मैन ने वाहन में एक सौर रुपये का पेट्रोल डाला लेकिन फ्यूल लेने वाले ने नोसल मैन से कहा कि नोसल लीक कर रहा है। इसके बाद फिर 100 रुपये का पेट्रोल भरने को कहा। पेट्रोल लेने के बाद नोजल मैन को केवल एक सौ रुपये ही दे रहा था। जिसकी सूचना पेट्रोल पंप के स्टाफ ने मालिक रमेश सिंह को दी। बताया गया कि रमेश सिंह उस वक्त घर पर नहीं थे। इसके बाद सुनील सिंह का बेटा कुंदन सिंह रात को पेट्रोल पंप पर पहुंचा। पेट्रोल पंप पर रहे सुनील सिंह के पुत्र कुंदन सिंह मामले को सलटाने के लिए आया और समझाने बुझाने की कोशिश की। बताया जा रहा है उस वक्त तो मामला सलट गया लेकिन कुछ देर बाद पेट्रोल लेने आए व्यक्ति अपने कुछ साथी के साथ पुनः पेट्रोल पंप पर पहुंचे। इसके बाद गोलियां चली। बताया जा रहा है चार गोली कुंदन सिंह के सीने में मारी गई है जिससे उसकी मौत हो गई।
इधर पुलिस चिन्हित किए गए लोगों को गिरफ्तार करने के लिए अपराधियों के छिपे रहने के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।