शेरघाटी। आमस थाना क्षेत्र के अकौना गांव के समीप जीटी रोड के किनारे स्थित बिस्मिल्लाह ट्रेडर्स में बीती रात अज्ञात चोरों ने आटा मिल से लगभग 25 लाख रुपया की संपत्ति चोरी कर घटना को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात चोरों के द्वारा बिस्मिल्लाह ट्रेडर्स में काम करने वाले कर्मियों को बंदूक का भय दिखाकर उन्हें बंधक बना और एक कमरे में बंद कर मिल में रखे लहसुन और आटा की बोरी एक ट्रक में लोड कर फरार हो गए। इस संबंध में बिस्मिल्लाह ट्रेडर्स में काम करने वाले कर्मी धनेश यादव ने बताया कि अज्ञात चोरों के द्वारा आटा मिल के पिछली दीवार पर सीढ़ी लगाकर 5 से 6 की संख्या में अज्ञात चोरों ने मिल के अंदर प्रवेश किया और हमें बंदूक दिखाकर रस्सी से बांधकर बंधक बना लिया। इसके साथ साथ सभी कर्मियों को एक कमरे में बंद कर मिल के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त करते हुए हमलोग का मोबाइल छीन लिया। उसके बाद एक ट्रक की मदद से 30 से 40 की संख्या में लोगों ने मिल में रखे 150 सौ लहसुन के बोरी और 60 आटा का बोरी ट्रक में लोड कर फरार हो गए। उसने आगे बताया कि हम लोगों ने किसी तरह पास के धर्म कांटा के पास पहुंचकर धर्म काटा में काम करने वाले एक कमी से मोबाइल मांग कर मलिक के पास चोरी की घटना को सूचना दिया। वही घटना के कुछ घंटे बाद शेरघाटी शहर के सुमाली मोहल्ला निवासी एवं बिस्मिल्लाह ट्रेडर्स मालिक शेख अब्दुल्ला आमस पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया। इधर आमस पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए चोरी की घटना का सुराग ढूंढने में लगी हुई हैं।