कोंच। प्रखंड के मध्य विद्यालय बीजहरा के छात्रों ने संविधान दिवस के अवसर पर गांव में जागरूकता रैली मंगलवार को सुबह दस बजे निकाली। जागरूकता रैली को प्रधानाचार्य अंजनी रंजन पंकज ने बीजहरा स्कूल से रवाना किया जो गांव के गलियों से होते हुए बीजहरा मठिया गांव तक पहुंचा। इस दौरान लोगों से साफ-सुथरा वातावरण बनाने हेतु अपील किया गया। नशा मुक्त रहे बिहार, सुरक्षित रहे घर परिवार। शराब छोड़ा मिली खुशी, मुन्ना मुन्नी दोनों सुखी, शराब पीकर जाओगे, घर पहुंच नहीं पाओगे। लोगों से खुले में शौच नहीं करने, स्वच्छ भारत, सुंदर भारत आदि का नारा भी बुलंद किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य ने कहा कि देश का सच्चा सिपाही, वही है जो गंदगी को दूर भगाता हो। उन्होंने गंदगी को समाज का सबसे बड़ा दुश्मन बताया। ग्रामीणों से रास्ते पर जानवर न बांधने, कूड़ा-कचड़ा सुरक्षित जगह पर ही फेंकने तथा अपने आस-पड़ोस की सफाई हर दिन करने का अनुरोध भी किया। कार्यक्रम की सफलता में सहायक शिक्षक वीरेंद्र कुमार, कपिल रविदास, शकील अख्तर, ललिता कुमारी के साथ स्कूली बच्चे गौरव कुमार, प्रिंस कुमार, पीयूष कुमार, शमा परवीन, काजल कुमारी, सपना कुमारी, जेबा परवीन सहित अन्य लोग उपस्थित थे।