केन्द्रीय मंत्री श्री मांझी  के प्रयास ने लाया रंग , गांधी मैदान का होगा कायाकल्प

गया।गया को काय कल्प का मन मे ठाने हुए,गया जी को विश्व मानचित्र पर लाने वाले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री गया जी के सांसद भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार सरकार के बजट मे गया के गांधी मैदान के पुर्निविकास के लिए चार करोड़ इक्कतीस लाख चार हजार चार सौ की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दिया गया है। जिससे गया के गांधी मैदान में विश्व स्तरीय गांधी मैदान तालाब का सौंदर्यकीरण, उसके आस पास ग्रीन एरिया एवं खेल का अच्छा जगह, पर्यटक सुविधा के लिए उपलब्ध हर चीज का पुनर्विकास होगी जिससे गया जी  का अंतरराष्ट्रीय  स्तर पर छवि और बेहतर होगी। गया जी के सौंदर्यकरण ,रोशनी की व्यस्था , साफ सफाई और सड़के चौड़ीकरण कर बेहतर गया ,सुरक्षित गया के संकल्प को श्री जीतन राम मांझी  पूरा करेंगे। पार्टी के पार्टी के प्रवक्ता इंजीनियर नंदलाल मांझी ने कहा है कि स्थानीय चुनाव में गया के विकास में जो जो हमने वादे किए एक-एक करके हमारे नेता जीतन राम मांझी पूरा करेंगे।
जीतन राम मांझी काम करने वाले हैं और काम में विश्वास रखते हैं जल्द ही गांधी मैदान के सौंदर्य करण साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था धरातल पर उतरेगी।
पार्टी के जिला अध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी,नगर अध्यक्ष मुकेश चौधरी ,बुलबुल सिंह ,दिवाकर सिंह ,पंकज सिंह ,धर्मेंद्र मांझी ,मनोज मांझी ,राकेश कुमार,अनिल यादव संतोष सागर रामस्नेही मांझी ने इस कार्य के लिए श्री मांझी को बधाई दी है।

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here