बेलागंज की विधायक ने सदन में प्रसिद्ध काली मंदिर के विकास और सौंदर्यीकरण का मुद्दा उठाया

बेलागंज।बेलागंज की नवनिर्वाचित विधायक मनोरमा देवी ने बिहार विधानसभा में बेलागंज के प्रसिद्ध काली मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण तथा पर्यटकीय सुविधाओं के विस्तार का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि आपकी सेवक, आपकी बेहतरी और क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध हूं।
उन्होंने बताया कि गुरुवार को बिहार विधानसभा में शीतकालीन सत्र के दौरान बेलागंजवासियों की श्रद्धा के सम्मान में उन्होंने पौराणिक एवं ऐतिहासिक माँ काली मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण तथा पर्यटकीय सुविधाओं के विस्तार का मुद्दा उठाया है।
बता दें कि जदयू नेत्री मनोरमा देवी बेलागंज विधानसभा के उपचुनाव में राजद प्रत्याशी को करीब 20 हजार से अधिक मतों के अंतर से हराया था। उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान क्षेत्र की जनता से कई वायदे की हैं। आज ऐतिहासिक काली मंदिर के विकास और सौंदर्यीकरण का मुद्दा उठाया है। जिसकी सराहना क्षेत्र के लोग कर रहे हैं।

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here