श्रद्धापूर्वक मनाई गई जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष की पहली पुण्यतिथि, स्कूली बच्चों सहित गण्यमान्य लोगों ने दी श्रद्धांजलि

गया जिला जदयू के पूर्व अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद राउत की पहली पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई।  पुण्यतिथि के मौके पर उपस्थित स्कूल के बच्चे और गण्यमान्य लोगों ने उन्हें अपनी श्रद्धा निवेदित किया।
गया शहर के मखलौटगंज मोहल्ले में स्थित स्व. योगेंद्र राउत के आवास पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में लोगों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि व माल्यार्पण किया। लोगों ने स्व. राउत को समाज के एक सच्चे सेवक के रूप में याद करते हुए कहा कि आज इनकी कमी समाज एवं जदयू दोनों महसूस कर रहे हैं।
इस मौके पर काफी संख्या में जदयू से जुड़े नेता, कार्यकर्ता व स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे। मुख्य रूप से गुरुआ विस के पूर्व विधायक रामचन्द्र प्रसाद सिंह, सीपीआई नेता अधिवक्ता मसूद मंजर, गया नगर निगम के सशक्त स्थायी समिति के सदस्य रह चुके पूर्व वार्ड पार्षद डॉ विनोद कुमार मंडल, ब्रजभूषण प्रसाद उर्फ कल्लू, जदयू नेता सतीश पटेल, प्रेम राव, मधुसूदन राय, राजेश कुमार, अनिल पटेल, रौशन पटेल, संजू पटेल, दिवंगत जिलाध्यक्ष योगेंद्र राउत के पुत्र दीपक कुमार, गौतम कुमार, सौरभ कुमार आदि सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here