गया। शहर के रामपुर थाना पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया महिला बाँकेबजार थाना क्षेत्र के बलथरवा की रहने वाली रबीना कुमारी है,रबीना पर रामपुर थाना में इस बात को लेकर मामला दर्ज करवाया गया था कि वह जिस घर में काम करती थी उसके मालकिन के पेंशन खाते से उक्त पेंशनर महिला से हस्ताक्षर करवा कर पैसे की निकासी कर ली जिसे लेकर पेंशनर महिला के पति द्वारा रामपुर थाने में।प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी जिसपर त्वरित करवाई करते हुए पुलिस ने महज 8 घण्टे में उक्त महिला को गिरफ्तार कर लिया।।