शेरघाटी। बांग्लादेश में हिंदुओं पर जारी अत्याचार के खिलाफ दुनिया भर में लोग आहत दिखाई दे रहे हैं। भारत के अलग- अलग राज्यों में बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार व जुल्म को लेकर लोग आक्रोशित हो रहे है। जिसके समर्थन में शेरघाटी के राष्ट्रीय भारतीय समाज के बैनर तले सोमवार को जेपी चौक से मुख्य बाजार होते हुए प्रखंड मुख्यालय तक लोगों ने काफी संख्या में एक जुट होकर आक्रोश मार्च एवं धरना प्रदर्शन निकाला। धरना प्रदर्शन में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता विनय कुमार ने बताया कि बांग्लादेश में कट्टरपंथी समाज के लोग यूनुस सरकार के खिलाफ दुनिया भर में हिंदुओं का विरोध-प्रदर्शन तेज कर दिया है इतनाही नही बांग्लादेश में हिंदुओं पर कट्टरपंथियों द्वारा लगातार हिंसा,लूटपाट, व आगजनी की घटनाए हो रही हैं। जिसे लेकर सम्पूर्ण भारत के अलग-अलग राज्यों में आक्रोश का माहौल बना हुआ है। बांग्लादेश में हिंसा जैसी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहा है जो कि हमारे सर्व समाज के लिए अत्यंत चिंताजनक का विषय है। यदि समय रहते भारत व बांग्लादेश सरकार के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए तो भविष्य में यह और भी भयावह स्थिति बन सकती है। उन्होंने आगे कहा कि इस हिंसा में हिंदू समाज पर अत्याचार हो तो सम्पूर्ण भारत वासी एकजुट होकर आवाज उठा सकते हैं। इस मौके पर शेरघाटी आरएसएस के कार्यकर्ता कुणाल कुमार,अरुण चंद्रवंशी, सुशील कुमार गुप्ता, सुरेश साहू इत्यादि सैकड़ो लोग उपस्थित थे।