बेलागंज।बेलागंज में मंगलवार को हुए पैक्स चुनाव का काउंटिंग बुधवार को प्रखंड कार्यालय के बज्रगृह में हुआ। जहां निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ राघवेंद्र शर्मा के निगरानी में सभी पंचायतों के एक एक कर मतों की गिनती हुई। जिसमें नौ पैक्स में सात में पुराने पैक्स अध्यक्ष ने अपनी जीत दर्ज की। वहीं दो में नए चेहरे में कामयाबी हासिल की। नौ पंचायतों में हुए पैक्स चुनाव में कोरियामा से नित्यदेव प्रसाद सिंह, पाई बिगहा से सतीश कुमार शर्मा, श्रीपुर से उदयकांत प्रसाद, लक्ष्मीपुर से कामेश्वर प्रसाद यादव, भलुआ 2 से शिवपूजन कुमार, बेलागंज से प्रिंस कुमार, एरकी से कमलेश मांझी, रौना से अमित कुमार और बाजीतपुर से उमेश यादव ने जीत दर्ज किया है। सभी विजई प्रत्याशी को निर्वाचन अधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ राघवेंद्र शर्मा ने जीत का प्रमाणपत्र प्रदान किया।