Wednesday, February 5, 2025
HomeUncategorizedबच्चों को सर्दी, जुकाम,निमोनिया के संक्रमण से बचने की दी गई जानकारी

बच्चों को सर्दी, जुकाम,निमोनिया के संक्रमण से बचने की दी गई जानकारी

वज़ीरगंज | मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत प्रत्येक शनिवार को  प्रखंड के सभी प्रारंभिक एवं माध्यमिक विद्यालय के बच्चों के बीच सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है । इसी कड़ी के तहत प्रखंड के मध्य विद्यालय दखिनगांव के बच्चों के बीच सुरक्षित शनिवार में निमोनिया एवं सर्दी खांसी, जुकाम, आंख एवं त्वचा के संक्रमण से खतरे तथा इसके बचाव से सम्बंधित जानकारी दी गई | प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार  की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में सुगमकर्ता शिक्षिका मधु ने  बच्चों को बताया कि  दिसम्बर माह में आम तौर पर सर्दी-खांसी एवं निमोनिया की शिकायत ज्यादा आती  है। बच्चों व बुजुर्गों को इससे ज्यादा खतरा रहता है। इसलिए इस मौसम में  यथासंभव गर्म कपड़े पहनना , पानी उबालकर पीना , सर्द नेचर वाली वस्तु एवं सामग्री से परहेज करना,आसपास के वातावरण में फैले वायरस से बचने के लिए परिवेश को स्वच्छ रखना जरुरी है |उन्होंने बच्चों से सर्दी जुकाम निमोनिया आदि के संक्रमण से बचने के लिए गर्म कपडे पहनने का निर्देश दिया  | उन्होंने कहा कि अगर किसी को सर्दी जुकाम या खांसी हो गई हो तो स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में जाकर चिकित्सक से उचित सलाह लेकर दवा का सेवन करें |
   इस मौके पर विद्यालय के  शिक्षक रविरंजन कुमार, ज्योत्सना शाही, प्रभाकर कुमार सहित सभी छात्र-छात्राएं मौजूद थे

RELATED ARTICLES

Most Popular