शेरघाटी।पुलिस ने हार्डवेयर दुकान में चोरी के मामले में दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान शेरघाटी नगर डोम टोली निवासी राकेश कुमार और दूसरे अभियुक्त की पहचान आमस थाना क्षेत्र के हम्जापुर गांव निवासी हाफिज मियां के पुत्र शमीम के रूप में किया गया है। इस संबंध में शेरघाटी थाना अध्यक्ष अजीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एक वादी के द्वारा शेरघाटी थाना को सूचना दिया गया कि कुछ व्यक्ति चुपके से इनके हार्डवेयर के दुकान में घुसकर चोरी कर भाग रहा है। सूचना के बाद पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर स्थानीय लोगों की मदद से दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। कानूनी प्रक्रिया के बाद दोनों अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।