परैया (गया )परैया प्रखंड स्थित टिकारी बाईपास रोड स्थित एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र में रविवार को मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। मां संध्या क्लिनिक गुरारू के सौजन्य से आयोजित शिविर में कई कीमती और जरूरी जांच मुफ्त में किया गया। शिविर का शुभारम्भ स्थानीय अजमतगंज पंचायत के मुखिया सुनील कुमार शर्मा ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर मां संध्या क्लिनिक के संचालक डॉ एस. के. रंजन के अलावा अन्य चिकित्सा कर्मी उपस्थित रहे। बोन मिनरल डेन्सिटी टेस्ट के अलावा ईसीजी, यूरिक एसिड, ब्लड सुगर, ब्लड प्रेशर की जांच मुफ्त में की गई। शिविर में दो सौ से अधिक ग्रामीण की जांच हुई। जांच दल में श्री सिद्धि विनायक डायग्नोस्टिक के साथ युवक मो इम्तियाज, सनी प्रेम, विवेक, विकास, सुरुचि सौंडल, तरन्नुम परवीन शामिल रहे। रोग ग्रस्त कई रोगियों मुफ्त दवा भी शिविर में दी गई। शिविर में राजद किसान प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष प्रवीन सिंह, येगेंद्र सिंह, विजय यादव, पवन गुप्ता, अशोक सिंहा, सुमित कुमार, प्रभाकर कुमार, रीना देवी, सुमन देवी, सरिता देवी आदि ग्रामीण ने अपना इलाज करवाया।