पति ने अपनी ही पत्नी की  मारी गोली

गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के गुलजारबीघा गांव की है। संतोष चौधरी ने अपनी ही पत्नी पुनम देवी की गोली मारकर हत्या का आरोप लगाया है.

सूत्रों से जानकारी के अनुसार पति एवं पत्नी के बीच बीती रात में किसी बात को लेकर काफी विवाद उत्पन्न हो गया जिसके बाद पति ने गुस्से में आकर पत्नी को  ही गोली मार दी. परिवार के लोग महिला को चिकित्सा के लिए स्थानीय चिकित्सक के पास ले गया, सिर से अधिक खून बह जाने से इलाज के क्रम में मौत हो गई। फतेहपुर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह  नारायण  मगध मेडिकल कालेज सह हॉस्पिटल भेज दिया।

इस संबंध में फतेहपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया है कि शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कालेज सह हॉस्पिटल  भेज दिया गया है। मृतक के मायके वालों के द्वारा लिखित आवेदन देने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। पुलिस आने से पहले गिरफ्तारी की डर से पति एवं परिजन घर छोड़कर भाग गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि फतेहपुर थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि ग्राम गुलजारबिघा में एक व्यक्ति के द्वारा अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटनास्थल को संरक्षित करते हुए एफएसएल, डॉग स्क्वाड और तकनीकी टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है। वरीय पुलिस पदाधिकारी भी घटनास्थल पर गए हुए है। इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु आसूचना संकलन और तकनीकी अनुसंधान कर लगातार छापेमारी की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस संबंध में फतेहपुर थाना द्वारा कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here