शिविर में चिकित्सीय सलाह देते डॉ पुष्पेंद्र कुमार.
गया शहर के एटी गेट-चौरहर बाजार स्थित सम्यक अस्पताल के तत्वावधान में रविवार को बांकेधाम स्थित धर्मशाला परिसर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन सम्यक अस्पताल के डायरेक्टर सह एडवांस लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ पुष्पेंद्र कुमार ने किया. इस शिविर में डॉ पुष्पेंद्र कुमार के साथ-साथ गया शहर के चर्चित शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ राजेश कुमार व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ आरपी कुशवाहा ने करीब 180 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की और उन्हें चिकित्सीय सलाह दिया. वहीं, एडवांस लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि लैप्रोस्कोपिक (दूरबीन विधि) से ऑपरेशन करने के कई फायदे हैं. इससे दर्द कम होना, कम दवाओं का उपयोग होना, अस्पताल से 24 से 48 घंटों में छुट्टी, दो सप्ताह के बाद कामकाज पर वापसी व संक्रमण कम होने की संभावना रहती है. गॉल ब्लाडर, बच्चेदानी, अपेंडिक्स, किडनी, ओभरियन सिस्ट, इक्टोपिक प्रेगनेंसी, गैस्ट्रीक परफोरेशन सहित अन्य का लैप्रोस्कोपिक सर्जरी आसानी से होता है. वहीं, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ राजेश कुमार ने कहा कि ठंड में बच्चों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है. बच्चों को मिर्गी आना, बेहोशी, सिर दर्द, पखाना में खून आना व लंबा बुखार और जोड़ो का दर्द को गंभीरता से लें और समय रहते इलाज कराये. वहीं, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ आरपी कुशवाहा ने कहा कि नि:संतान दंपती को अब निराश होने की आवश्यकता नहीं है. महावारी की अनियमितता, बच्चेदानी की रसौली, अंडाशय की गांठ, छाती की गांठ, हार्मोंस की गड़बड़ी व बार-बार गर्भपात होने की शिकायत को गंभीरता से लें और विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. इस मौके पर सम्यक अस्पताल की ज्योति कुमारी, विकास कुमार, अंकित कुमार, भाजपा नेता नरेंद्र सिंह दांगी, मुसाफिर पासवान, शिक्षक आशुतोष कुमार, मणिभूषण, रवि भास्कर, राजद नेता शारिम अली, धीरू भाई सहित कई ग्रामीण चिकित्सक व सैकड़ों लोग मौजूद थे.