गया।नगर पुलिस अधीक्षक गया, के द्वारा चेरकी थाना का वार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान नगर पुलिस अधीक्षकने थाना प्रबंधन से सम्बन्धित सभी गतिविधियों एवं थाना में संधारित की जाने वाली सभी संचिकाओं का गहन निरीक्षण किया और उन्हें अद्यतन रखने हेतु निर्देशित किए। साथ ही वारंट,इश्तिहार,कुर्की एवं गंभीर शीर्ष के लंबित कांडों की समीक्षा कर संबंधित पदाधिकारी को त्वरित गति से कांडों का निष्पादन करने तथा टॉप-10, कुख्यात, फरार एवं वांछित अपराधकर्मियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इस निरीक्षण का समग्र उद्देश्य न केवल पुलिस पदाधिकारी व कर्मी के कार्यक्षमता को बढ़ाना है, बल्कि विधि व्यवस्था को और अधिक मजबूत करना है।