पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी
-मृतक विनोद प्रसाद जमीन खरीद-बिक्री का करते थे काम
-अपराधियों ने पूर्व से घात लगाकर दिया घटना को अंजाम
वजीरगंज।वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत तरवां में शनिवार की रात लगभग साढ़े सात बजे अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। घर के निकट गोली लगने के बाद परिजन को जानकारी मिलते हीं वे उसे घायलवस्था में लेकर वजीरगंज अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस बल एवं वजीरगंज डीएसपी सुनिल कुमार पांडेय, प्रशिक्षु डीएसपी अभिनव कुमार, थानाध्यक्ष निरज कुमार वजीरगंज अस्पताल पहुंचे एवं परिजन से हत्या के कारण जानने के प्रयास में जुट गये। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक 45 वर्षीय विनोद प्रसाद थे, जो जमीन खरीद-बिक्री का काम करते थे। रात्रि को अचानक किसी ने उनपर घर के बाहर हमला कर दिया और गोली मारकर फरार हो गये। वजीरगंज पुलिस मृतक के परिजनों के बयान पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापामारी कर रही है।