Tuesday, January 14, 2025
HomeUncategorizedडोभी में ईट भट्टा पर गला रेतकर हत्या कांड में शामिल चार...

डोभी में ईट भट्टा पर गला रेतकर हत्या कांड में शामिल चार अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ़्तार

शेरघाटी।डोभी के पीड़ासीन गांव में एक ईंट भट्टा पर मुंशी की गला रेतकर हुई हत्या कांड में शामिल चार अपराधियों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ़्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से दो मोबाइल एवं एक धारदार हथियार बरामद की है।

इस बात की जानकारी गया नगर पुलिस अधीक्षक रामानंद कुमार कौशल  ने मंगलवार को शेरघाटी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि नगर पुलिस अधीक्षक गया के मार्गदर्शन एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी 2 के नेतृत्व में हत्या कांड के अनुसंधान के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था। जिसमें डोभी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार तकनीकी शाखा  एफएसएल एवं डॉग स्क्वाड की टीम को शामिल किया गया था।
उन्होंने बताया कि गठित विशेष टीम के द्वारा आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान कर हत्या कांड में संलिप्त ओम शशिरंजन कुमार ताराचुआं थाना छकरबंधा रामकुमार उर्फ़ रामू गांव पिछुलिया थाना छकरबंधा राकेश कुमार गांव घनेटा सोनू कुमार बांके बाज़ार ज़िला गया को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने बताया कि वादी द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया की उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने धमकी देते हुए कहा कि 25 लाख रुपए दो नहीं तो जैसे तुम्हारे बहनोई की हत्या हुई है। उसी प्रकार तुम्हारी भी हत्या कर दी जाएगी। पुलिस की पकड़ में आए सभी अपराधियों ने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस सभी अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular