वज़ीरगंज।वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत् जफरा गांव निवासी अजय प्रसाद की पत्नी तीन माह पूर्व अपने दो बच्चों के साथ घर छोड़कर चली गई थी, जिसे वजीरगंज पुलिस ने बरामद कर लिया। थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि इस संबंध में घटना के एक माह बाद बिते 19 नवम्बर को अजय प्रसाद ने फतेहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत् पुरनी रक्सी गांव निवासी लक्ष्मण चौहान के विरूद्ध शादी का झांसा देकर उसकी पत्नी और बच्चे को ले जाने का मामला दर्ज कराया था, जिसपर कार्रवाई करते हुए मामला सहायक उप निरीक्षक पवन कुमार पाठक को सुपूर्द किया गया। जिसमें अनुसंधान के क्रम में मोबाईल लोकेशन एवं अन्य पुलिसिया कार्रवाई के बाद उसे सोमवार को वजीरगंज बस स्टैंड से बच्चों के साथ बरामद कर लिया गया। उसने बताया कि वह तीन माह से पटना में रह रही थी और आज वह वजीरगंज पहुंची थी। बरामद 37 वर्षीया रेखा देवी अजय प्रसाद की दूसरी पत्नी है तथा इसके दो बच्चे क्रमशः 12 वर्षीय लड़का एवं 07 वर्षीय लड़की है। उक्त मामले में कोर्ट में बयान करवाने के बाद तीनों को उसके पिता व पति अजय प्रसाद को सुपूर्द कर दिया जायगा।