गया।जिले में कार्यरत सहायक प्रबंधक संतोष कुमार का तबादला होने पर शुक्रवार को एक निजी होटल में खाद्य निगम गया के कर्मियों द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया।इस मौके पर उनके द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए जिला प्रबंधक राजीव कुमार सिंह ने कहा की संतोष कुमार ने अपने कार्यों में बेहतरीन उपलब्धि प्राप्त की है।इनके कार्यकाल के दौरान पूरे जिले में लाभुकों के बीच बेहतर सेवा उपलब्ध कराने का कार्य किया गया है।श्री कुमार का तबादला रोहतास जिले में होने के बाद जिले के कर्मियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।मौके पर सभी उपस्थित आगंतुकों को पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर धर्मेंद्र कुमार,प्रमोद कुमार, रजनीकांत गुप्ता,अमित कुमार, आईटीएम विक्रांत,कादिर खान सहित कई लोगों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।