राजनीतिज्ञ, व्यवसाई, पत्रकार व गणमान्य लोग हुए शामिल
गया शहर के बहुआर चौरा मोहल्ला स्थित डॉ. अंजू सिन्हा के क्लीनिक के प्रांगण में बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन शाखा गया के तत्वावधान में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। यहां लोगों ने पत्रकार व समाजसेवी स्व. राजेश कुमार सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस कार्यक्रम में शहर के अलावा विभिन्न प्रखंडों से आए पत्रकार, राजनीतिज्ञ, अधिवक्ता एवं कई गणमान्य शामिल हुए। इस दौरान उनकी आत्मा की शांति के लिये दो मिनट का मौन रखा गया। गौरतलब है कि राजेश कुमार सिंह की मृत्यु गत दिनों हृदयाघात के कारण हो गई थी।
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि राजेश कुमार सिंह गृहस्थ परिवार से आते थे। पत्रकारिता से उन्होंने शरुआत की थी। फिर पत्रकारिता छोड़कर उन्होंने व्यवसाय शुरू किया था, जहां वे काफी सफल रहे। समाजसेवा में भी वे आगे रहते थे। राजनीति जीवन की शुरुआत करते हुए उन्होंने वर्ष 2010 में राजद पार्टी से अतरी विधानसभा से चुनाव भी लड़ा था। अचानक उनके निधन से हमलोग काफी मर्माहत हुए हैं। शोक की इस घड़ी में भगवान उनके परिजनों को हिम्मत दे, साथ ही उनकी आत्मा को शांति मिले इसके लिये हमलोग भगवान विष्णु से प्रार्थना करते हैं।
इस मौके पर जदयू नेता चंदन यादव, नेता पवन कुमार सिंह उर्फ पप्पू, वार्ड पार्षद संजय कुमार सिन्हा, व्यवसायी नीरज गिरी, वरिष्ठ पत्रकार कमल नयन, पंकज सिन्हा, श्याम भंडारी, देवब्रत मंडल, रंजन सिन्हा, जितेंद्र मिश्रा, अक्षय सिंह, प्रवीण ओझा, प्रदीप रंजन, कुमुद रंजन, दीपेश कुमार, रत्नेश कुमार, एलेन लिली, अभिषेक राज, सुभाष कुमार, सुधीन्द्र वर्मा, पंकज कुमार उर्फ डबली, अजीत कुमार, दीपक कुमार, जयप्रकाश कुमार, नित्तम कुमार, नीरज कुमार सिन्हा, धीरज कुमार सिन्हा, मनीष कुमार, सुदिप्तो नाग, चंदन भारती, हरिवंश, पुरूषोत्तम, नंदन शर्मा, सूफी, अभिषेक कुमार उर्फ निक्कु, आरीफ आलम, आशीष कुमार सहित कई लोग शामिल थे।