Wednesday, January 22, 2025
HomeUncategorizedगया नगर के वार्ड 04 में आयोजित राजस्व शिविर में 47 नए...

गया नगर के वार्ड 04 में आयोजित राजस्व शिविर में 47 नए होल्डिंग कायम किए गए

गया।गया नगर निगम द्वारा नए होल्डिंग कायम करने एवं बकायेदारों से भवन कर वसूली को लेकर बुधवार को राजस्व शिविर का आयोजन वार्ड नं 04 में किया गया।
इस राजस्व शिविर में पहले दिन कुल 47 नए होल्डिंग कायम किए गए। जिससे करीब 3 लाख 40 हजार रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। वार्ड नंबर 04 एवं 05 के लोगों के लिए बालाजी नगर मोहल्ले में राजस्व शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें उत्साह के साथ कई भवनों के मालिक अपने अपने मकानों के दस्तावेज के साथ शामिल हुए। जिनकी जांच के बाद निगमकर्मियों ने टैक्स का निर्धारण करते हुए नए होल्डिंग कायम किया।
टीम लीडर रवि कुमार सिंह के हवाले से बताया गया कि 47 नए भवनों का होल्डिंग कायम किया गया। जिससे तीन लाख 40 हजार रुपए अतिरिक्त राजस्व के रूप में आय में वृद्धि हुई। उन्होंने बताया कि 23 जनवरी को भी पुनः इसी स्थल पर राजस्व शिविर का आयोजन किया जाएगा। जो लोग छूट रहे हैं, उनके लिए उनके घर और मोहल्ले के पास ही लगाए जा रहे इस शिविर से सीधा लाभ मिलेगा। निगम के पदाधिकारियों ने कहा कि आपका टैक्स ही आपके वार्ड में साफ सफाई एवं अन्य विकासात्मक कार्य को गति प्रदान करेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular