मानपुर (गया)।मानपुर के खंजाहापुर में वार्ड 47 के पार्षद सुशीला कुमारी एवं छोटू कुशवाहा के नेतृत्व में श्री राम जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन वार्ड पार्षद 47 सुशीला कुमारी ने फिता काटकर उद्घाटन किया। सैकड़ो महिलाओं एक सुर मे जय श्री राम जय श्री राम का नारा लगाते हुए पूरे खंजाहांपुर क्षेत्र में भ्रमण किया। हम पार्टी के प्रदेश सचिव छोटू कुशवाहा ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पिछले वर्ष 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्री राम मंदिर में भगवान श्री राम का प्राण प्रतिष्ठा हुआ था। इस उपलक्ष्य में इस वर्ष 22 जनवरी 2025 को वार्ड नंबर 47 के पूरे क्षेत्र में भक्तिमय है।श्रद्धालुओं ने जय श्री राम का नारा लगाते हुए पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया। उन्होंने बताया कि शाम को भंडारे का भी आयोजन किया गया है जिसमें लगभग श्री राम भक्त श्रद्धालु भाग लेंगे और प्रसाद वितरण का ग्रहण करेंगे।