गया।भगवान बुद्ध की ज्ञान स्थली बोधगया मे तीन दिवसीय इंटरनेशनल बौद्ध महोत्सव का आयोजन होना है। इसको लेकर डीएम डॉ. त्याजराजन एसएम बुधवार को कालचक्र मैदान का निरीक्षण किया। इंटरनेशनल बौद्ध महोत्सव का आयोजन 31 जनवरी, 01 एवं 02 फरवरी तक को किया जाना है।
गया डीएम डाॅ त्यागराजन एसएम ने बताया कि गया पहली वार फ़िल्म फेस्टिवल के साथ साथ आर्ट फेस्टिवल का भी कार्यक्रम आयोजित होंगे, कैनवास पेंटिंग का प्रर्दशनी भी लगाए जाएंगे। ये दो प्रोग्राम गया जिले में पहली बार आयोजित किये जायेंगे, जिसके कारण बौद्ध महोत्सव मेला का रूप और आकर्षण का केंद्र बना रहेगा। साथ ही साथ ग्रामश्री मेला से लगभग 70 स्टॉल लगाये जाएगे, विभागीय स्टॉल रहेंगे, महिला महोत्सव का भी आयोजन की जाएगी, बिहार के नामी व्यजन का फुड स्टॉल लगाया जाऐगा, ख्याति प्राप्त नामी बॉलीवुड कलाकारों की भी बुलाया जा रहा है, जो मनोरजन के लिये प्रस्तुति की जाऐगी, जिसके लिए अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय और बिहार के ख्याति प्राप्त कलाकारों को बुलाया जायेगा, जिसका उद्देश्य महाबोधि संस्कृति को उजागर करना है।
बौद्ध महोत्सव के एक दिन पहले 30 जनवरी को जिस रास्ते से गौतम बुद्ध चल कर बोधगया पहुचे थे उसी रास्ते से उनके ही पदचिन्ह पर चलकर ज्ञान यात्रा निकाली जाएगी। जिला पदाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर हाल में 25 जनवरी तक टेंट, पंडाल, स्टेज, स्टॉल, विभागीय प्रदर्शनी सहित ग्राम श्री मेला एवं पंचायत दर्शन के स्टॉल सहित सभी तैयारियां पूर्ण कर लें। निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त, सचिव बीटीएमसी, सदस्य बीटीएमसी, केअर टेकर मोंक महाबोधि मंदिर, सदर एसडीओ, वरीय उप समाहर्ता, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी, ज़िला आपूर्ति पदाधिकारी, ज़िला पर्यटन पदाधिकारी, ज़िला उद्योग, बिजली विभाग के अभियंता, निदेशक डीआरडीए, बोधगया नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी अभिषेक आनंद सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।