Friday, March 21, 2025
HomeUncategorizedट्रिपल आईटी भागलपुर अब और बनेंगे प्रभावबान

ट्रिपल आईटी भागलपुर अब और बनेंगे प्रभावबान

ट्रिपल आईटी भागलपुर और जापान की कंपनी ह्यूमन संगठन के साथ किया एमओयू साइन

रिपोर्ट –balmukund kumar भागलपुर

भागलपुर ट्रिपल आईटी के छात्र और अत्यधिक प्रतिभावान बन पाएंगे इसके लिए ट्रिपल आईटी भागलपुर और जापान की कंपनी ह्यूमन एसोसिया के साथ एमओयू शाइन किया गया इसको लेकर जब ट्रिपल आईटी के कुल सचिव डॉक्टर गौरव कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस एमओयू साइंस से यहां के छात्र जापान की टेक्नोलॉजी को समझ पाएंगे इसके साथ ही विदेशों में काम करने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी उन्होंने बताया कि जापान की टेक्नोलॉजी सीखने के बाद इसके पैकेज में भी बढ़ोतरी होने की संभावना है वहीं जापान किस कंपनी ने भागलपुर ट्रिपल आईटी के छात्रों के प्रतिभा को देखते हुए उन्होंने रुचि दिखाई है जापान से 5 सदस्य टीम भागलपुर पहुंचकर ट्रिपल आईटी के साथ मे शाइन किया वही ट्रिपल आईटी के द्वारा उन्हें भागलपुर अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया.

RELATED ARTICLES

Most Popular