बेलागंज।देश में लागू तीन नए क़ानून की जानकारी आमलोगों को देने को लेकर बेलागंज और चाकन्द थाना में जागरूकता सह जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनता को नए क़ानून की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि कानून न्याय, पार्दर्शिता और निष्पक्षता पर आधारित है।नए क़ानून से आधुनिक न्याय प्रणाली विकसित होगा।जहां ज़ीरो एफआईआर दर्ज किया जाएगा और पुलिस स्टेशन में आनलाइन शिकायत कराया जाएगा,एसएमएस के जरिए समन भेजने इलेक्ट्रॉनिक माध्यम आदि के बारे में आमजनों को जानकारी दी गई।बेलागंज में एसएचओ क्रमशः विनय कृष्ण प्रसाद और चाकन्द थाने में अवध किशोर ने आयोजित कार्यक्रम में लोगों को नए कानूनों से अवगत कराया।कार्यक्रम में पैक्स अध्यक्ष राकेश कुमार सोलंकी,दीपक सिंह,माले नेता रघुनंदन उर्फ लोहा सिंह,सफदर हुसैन,संजीत पासवान,मो.पिंटू अंसारी,भारत युथ एजुकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष वसीम अंसारी पंसस मो.मुंतशिर व पुलिस अधिकारी और क्षेत्रीय जनता शामिल हुए।