बेलागंज।थाना पुलिस ने सोमवार को ग्रामीणों की सूचना पर क्षेत्र के बतसपुर गांव में एक युवक को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया और उसके निशानदेही पर आपूर्तिकर्ता को भी धर दबोचा। जिला पुलिस ने इसकी जानकारी प्रेस रिलीज जारी देते हुए कहा है कि बतसपुर के ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने समुदायिक भवन के पास क्षेत्र के गुरुसहाय विगहा गांव के रहने वाला बालेश्वर मांझी हाथ में देसी कट्टा लेकर बैठा है। पुलिस ने तत्काल उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पुछताछ में बालेश्वर मांझी ने कट्टा अपने गांव के जितेन्द्र मांझी से लेने की बात कही। उसके निशानदेही पर गुरुसहाय विगहा से जितेन्द्र मांझी को गिरफ्तार किया गया है। दोनों गिरफ्तार युवकों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।