गया।माहुरी वैश्य मंडल भवन गया में वैश्य समाज की एक अहम बैठक संपन्न हुई जिसमें वैश्य चेतना समिति के राज्यस्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपस्थित माहुरी समाज के अध्यक्ष संजीव कुमार संजय के द्वारा प्रदेश पदाधिकारियों के समक्ष मांग रखा गया कि वैश्य समाज के सूची में शामिल लगभग 40 उपजातियों में से मात्र 10 उपजाति का ही विधानसभा में प्रतिनिधित्व होने से अन्य समाज मे उदासीनता पाई जाती है इसलिए वैसे समाज की भी भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए। इस अवसर पर उपस्थित समाज के प्रतिनिधियों ने बारी बारी से अपना विचार देते हुए बताया कि गया नगर विधान सभा में 46 वार्ड पड़ते है और प्रत्येक वार्ड से 21 सदस्यीय कमेटी का गठन हो जिसमें महिला,युवा एवं उस वार्ड में वासित सभी उपजातियों की सहभागिता हो। अंत में संस्था के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर सुंदर साहू ने स्पष्ट किया कि यदि इस विधान सभा में 10 उप जातियों का प्रतिनितित्व सुनिश्चित की जाएगी और माहुरी ,बरनवाल, पान, पटवा, बढ़ई, लोहार,कुम्हार,नाई ,माली कमलापुरी ,आदि उपजातियों के लिए विधानसभा की सीटे चिन्हित कर सुनिश्चित करने पर प्रदेश स्तर पर विचार की जा रहा है। वैश्य बाहुल क्षेत्र गया नगर तथा वजीरगंज से वैश्य समाज हर हालत में चुनाव लड़ेगी।
इस अवसर पर 11 सदस्यीय तदर्थ कमेटी का गठन भी किया गया जिसके संयोजक अर्जुन केशरी एवं सह संयोजक के रूप में रीता बर्नवाल को नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर नरेंद्र कुमार लोहानी ,कर्मू शाह केशरी,लालमणि दास ,राजू कसेरा ,सतीश विश्वकर्मा, शंभु प्रजापति,ऋषि लोहानी ,रेणु रानी रौनियार, करण कुमार, इंजीनियर केदार चौरसिया, अजय साव , छोटन साव आदि अन्य मुख्य लोग उपस्थित रहे।