वज़ीरगंज।वजीरगंज प्रखंड के विशुनपुर पंचायत अंतर्गत धरमपुर गांव के देवी स्थान में 24 घंटे का अखंड कीर्तन कार्यक्रम समापन अवसर पर मंगलवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। मुखिया जिला अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ डब्लू यादव कार्यक्रम में शामिल हुए एवं प्रसाद वितरण कर भंडारे का शुभारंभ किया। ग्रामीणों ने बताया कि कुमारी वैष्णो देवी की प्रतिमा को पुनः स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा कराया गया एवं मंदिर का पुनः निर्माण कराया गया इस अवसर पर अखंड कीर्तन हुआ है। अखंड कीर्तन में चार दल बनाए गए थे, जिसमें सैकड़ो ग्रामीण भाग लिए। देवी की महिमा अपरंपार है, जिसे कर भी उठाकर नहीं ले जा सके तथा देवी नेकी श्रद्धालुओं की मनोकामना पूरी की है, जिसके कारण देवी के लिए ग्रामीणों में आस्था है। मौके पर न्यू स्टार नवयुवक संघ धरमपुर के मनोज कुमार, श्रीकांत, मुन्नु कुमार, नितेश, विपिन, विपुल, चुन्नू एवं मुन्ना कुमार सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित थे और भंडारे का प्रसाद वितरण करने में सहयोग कर रहे थे।