Tuesday, February 4, 2025
HomeUncategorizedइमामगंज के गांधी मैदान में मनेगी जगदेव बाबु की जयंती,

इमामगंज के गांधी मैदान में मनेगी जगदेव बाबु की जयंती,


गया। भारत लेनिन अमर शहीद बाबू जगदेव प्रसाद के 103 में जयंती के अवसर पर गया जिला के इमामगंज के गांधी मैदान में समारोह का आयोजन किया जाएगा. जयंती समारोह को सफल बनाने के लिए  एक निजी होटल  बैठक  आयोजित किया गया जिसमें में मुख्य रूप से 7 फरवरी 2025 को जगदेव बाबू के विचारों की वर्तमान समय में प्रासंगिकता विषय पर आयोजित होने वाली कार्यक्रम को कैसे सफल किया जाए इसके रूपरेखा तैयार किया गया और प्रचार प्रसार के बल देने पर बात कही गई.
इस मौके पर जगदेव विचार मंच इमामगंज इकाई शाखा के रवि रंजन कुमार निलय ने बताया कि  लाखों लाख की संख्या में इमामगंज के गांधी मैदान में  लोग जुटेंगे. वहीं पिंटू कुमार दांगी ने बताया कि कार्यक्रम को सफल करने के लिए गांव गांव जाकर प्रचार प्रसार करने की जरूरत है. रवि कुमार भास्कर ने कहा कि जगदेव विचार जगदेव बाबू के विचारों को घर-घर तक पहुंचाने की जरूरत है. राष्ट्रीय जनता दल के युवा तेज तरार नेता दिनेश दास, कमलेश दास भाजपा युवा नेता अक्षय चंद्रवंशी, जनता दल यूनाइटेड के युवा नेता अजीत कुमार दांगी, सामाजिक कार्यकर्ता नीरज कुमार,निशांत कुमार अमित दांगी, शिक्षक अजीत कुमार और गौतम कुमार, अमित यादव धर्मेंद्र यादव, सलीम अली खान अजय यादव , आलोक यादव भी मौजूद रहे. इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दल के कार्यकर्ता और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular