Thursday, February 6, 2025
HomeUncategorizedसड़क दुर्घटना में दिल्ली के युवक का इलाज के दौरान मौत

सड़क दुर्घटना में दिल्ली के युवक का इलाज के दौरान मौत

वजीरगंज।नीलगाय की चपेट में आने से घायल बाइक सवार करण कुमार की इलाज के दरम्यान एएनएमसीएच में मौत हो गई। यह घटना गया – राजगीर एनएच 82 पर बीते मंगलवार की देर संध्या जमुआवां – मंझवे के बिच हुआ था, जिसमें बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये थे, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी से एएनएमसीएच रेफर किया गया था। परिजन भरेती निवासी मिथलेश कुमार ने बताया कि दिल्ली मुगलपुरी निवासी करण कुमार उनके बहनोई हैं और बहन के साथ एक विवाह समारोह में शामिल होने आये थे, घटना में घायल होने के बाद उनका इलाज चल रहा था, लेकिन उन्हें होश नहीं आया और देर रात उनकी मौत हो गई। करण के माता – पिता को भी इस घटना की सूचना दी गई है और आज बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव दिल्ली भेजने की तैयारी की जा रही है। थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि परिजनों से बयान मिलने पर मामला दर्ज किया जायगा। यह बता दें कि मृतक करण कुमार का ससुराल भरेती निवासी मोहन चौधरी के यहां है और वह अपने साला के साथ सेवतर गया हुआ था, लौटने के दरम्यान हादसा हुआ, जिसके बाद उसे पुलिस हेल्पलाइन की टीम  इलाज के लिये सीएचसी लायी। जहां रेफर के बाद एक की मौत हो गई वहीं अन्य दोनों युवक इलाजरत हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular