बेलागंज।पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और भाजयुमो के पूर्व प्रदेश मंत्री आशीष सिन्हा के गया आगमन के क्रम में एनएच22 पर बेलागंज के कंचनपुर के पास फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।गया काॅलेज छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष नितिन कुमार सिंह के नेतृत्व में बेलागंज प्रखंड के कंचनपुर गांव के सामने एनएच पर बुधवार को सैकड़ों छात्रों और युवाओं ने छात्र नेता आशीष सिन्हा को फूल माला पहनाकर शानदार स्वागत किया। मौके पर छात्र नेता आशीष सिन्हा ने कहा कि राजनीति में युवाओं को आगे बढ़कर जमीन बनाना होगा। हमें छात्र छात्राओं की बुनियादी समस्याओं के साथ समाज की सेवा करते हुए आमजनों से कनेक्टिविटी बनाकर संघर्ष करना पड़ेगा।उन्होंने छात्रों और युवाओं से समाज और देश को विकसित करने में योगदान की अपील की। छात्र नेता के स्वागत में रजनीश कुमार कुन्दन,विपुल कुमार, लल्लू कुमार, धीरेन्द्र कुमार सिंह मिठ्ठू, संजय कुमार मंत्री जी,रामू सिंह, साकेत सिंह सोमू,छोटू सिंह,उप-मुखिया सोनू सिंह सहित काफी संख्या में युवा उपस्थित थे।