Wednesday, February 5, 2025
HomeUncategorizedमोटर चोरी में पकड़े गए नाबालिक को ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा।

मोटर चोरी में पकड़े गए नाबालिक को ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा।

बेलागंज।स्थानीय थाना अंतर्गत समसपुर गांव में ग्रामीणों ने मोटर चोरी करते रंगे हाथों एक चोर को पड़कर पुलिस को सौंप दिया। वही एक चोर बाइक से भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष अरविंद किशोर ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा हमें सूचना मिला कि गांव के लोग एक मोटर चोर को पकड़कर रखा। सूचना के बाद पुलिस टीम को समसपुर गांव भेजा गया। जहां से चोर को हिरासत में लेकर थाना लाया गया। चोर के साथ चोरी किया गया मोटर को भी बरामद किया गया है। चोरी के लिए दो मोटर चोर अपाची बाइक से आए थे। जिसमें एक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और एक भागने में सफल हो गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मुकदमा दर्ज करते हुए नाबालिक को न्यायालय के समीप प्रस्तुत किया गया। जिसके बाद बाल संरक्षण केंद्र में डाल दिया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular