गया। विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर नेज़ामिया यूनानी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, गया में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य, संपूर्ण स्टाफ और छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफ़ेसर समसाद आलम रहे.इस अवसर पर विशेषज्ञों ने कैंसर से बचाव, इसके लक्षण और समय पर उपचार के महत्व पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने बताया कि संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और तंबाकू तथा शराब से दूरी बनाकर इस घातक बीमारी से बचा जा सकता है। इसके अलावा, प्रारंभिक चरण में कैंसर की पहचान और समय पर इलाज से जीवन बचाने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।
कॉलेज के ही डॉक्टर इरफ़ान ने कार्यक्रम मे लोगो को कैंसर जैसे बिमारी के बारे मे विस्तृत जानकारी दी इस दौरान छात्रों ने जागरूकता बढ़ाने के लिए पोस्टर प्रस्तुत किए और कैंसर से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्यों को साझा किया। कॉलेज प्रशासन ने इस तरह के आयोजनों को निरंतर जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की, ताकि समाज में कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके।
इस अवसर पर प्राचार्य महोदय ने कहा, “कैंसर के खिलाफ लड़ाई में जागरूकता सबसे बड़ा हथियार है। हमें समाज में इसकी जानकारी फैलानी होगी, ताकि लोग समय रहते सतर्क हो सकें।”
कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों को कैंसर जागरूकता और रोकथाम का संदेश देने के संकल्प के साथ किया गया. इस मौके पर शमा प्रवीन, सदफ अली, इरम खुर्शीद,आसिया नसीम, पाकिज़ा नाज़, सारा कमर, लाइबा उरुज़, सना प्रवीन, कुलसुम, फरहिन ज़फर, अब्दुल रहमान, आज़ाद अली सिद्दीकी, महफूज़ मल्लिक, ताजीम सिद्दीकी, फरहान अली आदि मौजूद थे.