Wednesday, February 5, 2025
HomeUncategorizedआचार्य पंडित जानकी वल्लभ शास्त्री जी का जयंती मनाया

आचार्य पंडित जानकी वल्लभ शास्त्री जी का जयंती मनाया

गया। शहर नई गोदाम जीबी रोड स्थित ब्राह्मण सेना कार्यालय में परम आचार्य पंडित जानकी वल्लभ शास्त्री जी की जयंती समारोह मनाई गई। इस परम पुनीत अवसर पर उनके  चित्र पर माल्यार्पण उनके जीवनी पर चर्चा की गई। उपस्थित तमाम समाज के वरिष्ठ लोगों ने ब्राह्मण सेना के पदाधिकारी गण उपस्थित होकर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
मौके पर उपस्थित ब्राह्मण सेना अध्यक्ष अजीत तिवारी ने कहा कि इनकी जीवनी गाथा समाज मे महत्वपूर्ण रहा है। आचार्य पंडित जानकी वल्लभ शास्त्री जी की पद चिन्हो पर चलना चाहिए। मौके पर उपस्थित सचिव बृजराज पाण्डेय, ऋषिकेश गुर्दा, ब्रजेश पाण्डेय, देवेंद्र प्रताप उर्फ बबलू जी, रामबली बिंद, गौरव प्रकाश, रवि भूषण पाठक सहित कई गणमान्य एवं समाजसेवी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular