शेरघाटी।शेरघाटी थाना की पुलिस अपहरण मामले मे एक अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया है. शेरघाटी थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया की वादी के द्वारा एक आवेदन दिया गया था की इनकी पुत्री घर से बाजार के लिए निकली थी काफी देर हो जाने के बाद भी घर वापस नहीं आयी तब जाकर वादी के द्वारा थाना को सुचना तथा आवेदन दिया गया इस सम्बन्ध मे थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कर अनुशंधान शुरू किया गया वरीय पदाधिकारी द्वारा शेरघाटी थानाध्यक्ष को अपहरणकर्ता की गिरफ़्तारी हेतु निर्देशित किया गया. इसी क्रम मे शेरघाटी थानाध्यक्ष द्वारा अपहरण किए गए युवती को शकुशल बरामद करते हुए एक अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान रौशनगंज थाना क्षेत्र के लेम्बुइया गांव निवासी विकास कुमार के रूप मे हुई है.