शेरघाटी।नेज़ामिया मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में बुधवार को 9वाँ यूनानी दिवस मनाया गया।आमस प्रखंड क्षेत्र के हमज़ापुर में कॉलेज के सचिव शोएब आलम उर्फ शिब्बू ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उनकी अध्यक्षता और प्रिंसिपल डॉ शमशाद आलम के संरक्षण में आयोजित कार्यक्रम में यूनानी फ़ार्मोकॉलोजी के महत्व, एडीएचडी में पालन-पोषण की भूमिका, चार अख़लात और अरकान विषय पर एक दिवसीय सेमिनार में छात्रों ने अपना प्रेजेंटेशन दिया। साथ ही मॉडल और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता भी कराई गई। जिसमें छात्रों ने यूनानी चिकित्सा के विभिन्न पहलुओं को प्रस्तुत किया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में एयूएनसी के जिलाध्यक्ष हाजी ज़हीर अनवर और स्पेशल गेस्ट के रूप में मोहम्मद अली और मुस्कान फाउंडेशन के संस्थापक इमरोज़ अली शामिल हुए। अतिथियों ने यूनानी पैथी के जनक हकीम अजमल खान को खिराज ए अक़ीदत पेश करते हुए यूनानीपैथी की सराहना किया। कहा यह जितना पुराना पद्धती है उतना की कारगर है। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों के प्रतिभा को देख कॉलेज मैनेजमेंट की जमकर सराहना किए। उन्होंने ने छात्र एवं छात्राओं को भविष्य में एक कुशल डॉक्टर बनने के बाद गरीबों का सहारा बनने की अपील की । इस मौके पर डॉ शहाब आलम उर्फ़ शब्बन , डॉ मो मोबारक, डॉ मो शारिक, डॉ हबीबा, डॉ हसीब के अलावे समाजसेवी तैयब आलम, मो० इस्लाम सहित दर्जनों छात्र उपस्थित थे।
यूनानी डे के मौके पर विभिन्न टॉपिक पर छात्रों ने शानदार मॉडल प्रस्तुत किया। मॉडल में सारह क़मर, अब्दुर्रहमान, फरहीन ज़फ़र, नग़मा नाज़, आयशा नवाज़, बाबर अली, हस्मत रज़ा जबकि पोस्टर प्रेजेंटेशन सादिया हलीमा, रफ़त जहाँ, सदक़ा मोईन, महफ़ूज़ आलम, और सना परवीन को सचिव, प्रिंसिपल और अतिथियों के हाथों मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। छात्रों को ख़िताब करते हुए सचिव शोएब आलम ने मॉडल और पोस्टर की खूब सराहना किए। इस दौरान मंच का संचालन जहांगीर आलम और आयशा मुमताज में बखूबी अदा किया।