बेलागंज। गया-पटना रेल सेक्शन के चाकन्द रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक 75वर्षीया वृद्ध महिला की दर्दनाक मौत हो गई। मृतका की पहचान चाकन्द बाजार ग्रामीण बैंक शाखा के पास रहने वाले कृष्ण चौधरी की मां के रूप में किया गया है। जानकारी के बाद चाकन्द थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर इसकी सूचना रेल पुलिस को दी। मृतका के परिवार वालों ने बताया कि स्व पोली चौधरी की पत्नी पुनिया देवी सुबह बिहारशरीफ-इस्लामपुर स्थित अपनी बेटी के ससुराल जाने की बात कहकर घर से गई थीं। लेकिन कुछ देर बाद जानकारी मिली कि ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई। जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेज दिया है। जहां से पोस्टमार्टम के बाद दाह संस्कार हेतु शव परिजनों को सौंप दिया गया है।