शेरघाटी। वादी के द्वारा एक आवेदन प्राप्त हुआ की हम अपने घर पर बैठे थे इसी दौरान अखिलेश यादव अपने सहयोगियों के साथ आकर गाली गलौज करने लगे मना करने पर जान मारने के नियत से सभी हथियार से लैस होकर मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया तथा घर मे रहे महिलाओं के जेवरात लेकर भाग गए. शेरघाटी थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया की इस काण्ड मे संलिप्त सभी अपराधियों को गिरफ्तार करने हेतु शेरघाटी थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज होने के दो घंटे के भीतर इस काण्ड मे संलिप्त एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है गिरफ्तार अपराधी की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के पलहत गांव निवासी अखिलेश यादव के रूप मे हुई है.