Thursday, March 13, 2025
HomeUncategorizedगया पुलिस की बड़ी कार्रवाई: हत्या और चोरी के 07 आरोपी गिरफ्तार,...

गया पुलिस की बड़ी कार्रवाई: हत्या और चोरी के 07 आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद

शेरघाटी।गया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या और गृहभेदन (चोरी) से जुड़े सात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से एक देशी कट्टा, एक पिस्टल और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। इस संबंध में सिटी एसपी रामानंद कौशल ने शेरघाटी अनुमंडल पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी।

विशेष टीम का गठन और छापेमारी
गया के वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शेरघाटी और इमामगंज अनुमंडल पुलिस अधिकारियों के संयुक्त नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। इस टीम में बाँकेबाजार और इमामगंज थाना के अधिकारी व तकनीकी शाखा के कर्मी शामिल थे।

तकनीकी अनुसंधान और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने लगातार छापेमारी की। सबसे पहले पवन कुमार और प्रिंस कुमार को गिरफ्तार किया गया। इनकी निशानदेही पर गुलशन पासवान उर्फ राइफल पासवान और रोहित कुमार पकड़े गए। फिर आशुतोष कुमार, रौशन कुमार और दीपक कुमार को गिरफ्तार किया गया।

अपराधियों की स्वीकारोक्ति और बरामदगी
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने सोम्यों ज्वेलरी दुकान, जीविका प्रखंड कार्यालय और एक निजी घर में चोरी की बात कबूल की। इसके अलावा, गुलशन पासवान, रोहित कुमार और आशुतोष कुमार ने 13 फरवरी को इमामगंज थाना क्षेत्र में एक फाइनेंस कर्मी को गोली मारने और लूटपाट करने की बात स्वीकार की। इस वारदात में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त एक देशी कट्टा और पिस्टल को बरामद कर लिया है।

अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ बाँकेबाजार थाना में कई मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी, लूट और हत्या के प्रयास जैसे संगीन आरोप शामिल हैं। अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular