डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक
जिला नियंत्रण कक्ष के 0631-2222253 पर करें शिकायत
गया।बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा आयोजित होने वाले वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 के अवसर पर स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन हेतु समुचित विधि व्यवस्था, परीक्षा संचालन तथा गोपनीयता बनाए रखने हेतु जिला दंडाधिकारी सह मुख्य जिला परीक्षा नियंत्रक डॉ त्यागराजन एसएम द्वारा जिला परिषद सभागार में ब्रीफिंग का आयोजन किया गया।
ब्रीफिंग में बताया गया कि 17 फरवरी से 25 फरवरी तक दो पालियों अर्थात प्रथम पाली पूर्वाह्न 09:30 बजे से अपराह्न 12:45 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपराह्न 02:00 बजे से अपराह्न 05:15 बजे तक संचालित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा गया ज़िला के 59 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी, जिसमें सदर अनुमंडल में 42, शेरघाटी अनुमंडल में 08, टिकारी अनुमंडल में 05 तथा नीमचक बथानी अनुमंडल में 04 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। डीएम ने बताया कि
17 फरवरी को दोनों पाली में मातृभाषा,18 को दोनों पाली में गणित,19 को दोनों पाली में द्वितीय भारतीय भाषा,
20 को सामाजिक विज्ञान,
21 को विज्ञान,22 को अंग्रेजी (सामान्य) 24 को ऐच्छिक विषय तथा 25 को प्रथम पाली में व्यावसायिक ऐच्छिक विषय की परीक्षा ली जाएगी।
दोनों पालियों की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों का प्रवेश परीक्षा प्रारंभ से 30 मिनट अर्थात आधा घंटा पूर्व तक ही दी जाएगी।
परीक्षा की महत्ता एवं गरिमा को ध्यान में रखते हुए इसे स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त संचालन एवं विधि व्यवस्था संधारण तथा गोपनीयता बनाए रखने हेतु सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी, महिला दंडाधिकारी, गशती दंडाधिकारी, जोनल तथा सुपर जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।
परीक्षा के दौरान जिला नियंत्रण कक्ष समाहरणालय में चालू रहेगा, जिसके प्रभार में जिला भविष्य निधि पदाधिकारी रहेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 0631-2222253 तथा पीआईआर का दूरभाष संख्या 2220207 है।
ब्रीफिंग में पुलिस उपाधीक्षक यातायात को निर्देश दिया गया की परीक्षा की तिथियां को गया शहर में परीक्षार्थियों की अधिक संख्या के मद्देनजर मुख्य चौक चौराहा पर पर्याप्त संख्या में यातायात पुलिस की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे ताकि भीड़ की समस्या उत्पन्न ना हो। साथ ही महत्वपूर्ण मार्गों पर पर्याप्त संख्या में यातायात पुलिस की प्रतिनियुक्ति करेंगे।
डीएम ने अधीक्षक एवं प्राचार्य अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, गया को निर्देश दिया कि आकस्मिक चिकित्सा सेवा हेतु मेडिकल अस्पताल में पालीवार चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति एवं आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं के साथ करना सुनिश्चित करेंगे। मौके पर नगर पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, विभागीय जांच, पुलिस उपाधीक्षक यातायात, विशेष कार्य पदाधिकारी, वरीय कोषागार पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य सम्बंधित पदाधिकारी, केंद्राधीक्षक उपस्थित थे।