Tuesday, March 11, 2025
HomeUncategorizedविज्ञान प्रदर्शनी में गाँधी आज़ाद पब्लिक स्कूल बैदा के छात्र छात्राओं ने...

विज्ञान प्रदर्शनी में गाँधी आज़ाद पब्लिक स्कूल बैदा के छात्र छात्राओं ने किया कमाल

आमस।स्कूली छात्र छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी में कमाल कर दिया है.इलाके में इस विज्ञान प्रदर्शनी की खूब सराहना हो रही है .शेरघाटी के करीब बैदा गाँव में स्थित गाँधी आज़ाद पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर शुक्रवार की सुबह आठ बजे विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें अनुमण्डलीय अस्पताल शेरघाटी के उपाधिक्षक डॉ उदय कुमार और आमस प्रमुख लड्डन खान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.स्कूल के चेयरमैन मुंशी नईमुद्दीन और प्राचार्य हाजी जहीर अनवर ने अतिथियों का स्वागत किया.विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र छात्राओं ने सौर ऊर्जा सिंचाई, रेन वाटर हारवेस्टिंग, वाटर डिस्पेंसर, वोलकैनिक इरप्सन,मानव हृदय, किडनी,शॉर्ट कट की, ग्लोबल वार्मिंग,वाटर साइकिल, कंप्यूटर, चन्द्रयान थ्री, पार्ट्स ऑफ़ प्लांट, सेंस ऑर्गन, रोबोट, लेयर ऑफ़ एटमोसफेयर, वाटर प्यूरीफिकेशन, पौधों में प्रकाश संश्लेषण और कंप्यूटर नेटवर्किंग मॉडल आदि विभिन्न विषयों पर अपना अपना मॉडल प्रदर्शित किया जिसे देख कर सभी अतिथि और अभिभावक आदि काफ़ी खुश हुए और खूब सराहना की.इस दौरान बच्चे काफ़ी उत्साहित नजर आए.अतिथियों ने कहा कि इस तरह के प्रदर्शनी से विधार्थियों की रचनात्मक और वैज्ञानिक सोच झलकती है.पसावा के अनुमण्डलीय अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, जीनियस किड्स गैलेक्सी स्कूल हमज़ापुर के संस्थापक नसीमुद्दीन अधिवक्ता,अंग्रेजी के प्रसिद्ध शिक्षक अयाज़ खान,आँखों देखी के गया जिला ब्यूरो चीफ अविनाश सिंह, ग्लोबल इंग्लिश सेंटर के निदेशक वसीम खान, समाजसेवी मोनिब अली, मोजीबूर रहमान, डॉ अफ़ज़ल हुसैन,कैरियर इम्बार्क के निदेशक शाहिद इक़बाल,शिक्षक मोनाजिर हुसैन, रमेश यादव, हिफज़ूर रहमान, शहबाज़ आलम,इंजीनियर अशरफ जमाली,उपेंद्र कुमार आदि ने भी बच्चों की प्रशंसा करते हुए उनका हौसला बढ़ाया.स्कूल के निदेशक व होप फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शौकत अली ने सभी छात्र छात्राओं व शिक्षकों को सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी का यह उद्देश्य था कि सभी बच्चे विज्ञान में बढ़ चढ़ कर रूचि लें और उन्हें विज्ञान का तजुर्बा करने का अवसर मिले.इस अवसर पर डॉ ज़ाकिर अहमद,अतिकुर रहमान, राजकुमार भारती,मो इफ़्तेख़ार,इश्तेयाक अंसारी, मो शब्बीर आलम, क़ासिम अली, रुपेश चौधरी, आफ़ताब हैदर,इबरार अली, बशीर आलम, सरताज हैदर, आमिर अली , नसीर आलम,मोजम्मिल हुसैन और एहसान अली आदि भी उपस्थित थे.प्रदर्शनी के शानदार आयोजन में स्कूल के शिक्षक सैयद शकील अहमद, सोनू आदर्श,हसनैन हैदर, शाहिद शब्बीर, मोज़फ्फर रज़ा, विशाल कुमार, विकास कुमार,मजहर रज़ा,तमन्ना परवीन, रफत खानम,गजाला शाहीन,निदा शरमीन,राईमा शैख, सुमन कुमारी, सफीना परवीन, नज़ीफ़ा परवीन,शायरा अंसारी, कुलसूम फातमा, शाइका खान और
काजल शर्मा आदि ने अहम भूमिका अदा किया.अंत में स्कूल के उप निदेशक मोज़फ्फर रज़ा ने सभी का शुक्रिया अदा किया.

RELATED ARTICLES

Most Popular