Wednesday, March 12, 2025
HomeUncategorizedगया पुलिस और SSB की संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात नक्सली सुदामा राम...

गया पुलिस और SSB की संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात नक्सली सुदामा राम गिरफ्तार

शेरघाटी।वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस और SSB की संयुक्त कार्रवाई में 07 वर्षों से फरार कुख्यात नक्सली सुदामा राम को गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के अनुसार, सहायक पुलिस अधीक्षक-सह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी-1 को सूचना मिली थी कि सुदामा राम औरंगाबाद जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के धनारी गाँव के पास मौजूद है। सूचना के सत्यापन के बाद आमस और ढिभरा थाना पुलिस एवं SSB बल की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। इस दौरान पुलिस को देखते ही सुदामा राम भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन सुरक्षा बलों ने उसे धर दबोचा।

गंभीर आरोपों में था फरार
गिरफ्तार नक्सली सुदामा राम वर्ष 2017 में गया जिले के आमस थाना क्षेत्र में सोलर पावर प्लांट पर हुए नक्सली हमले में शामिल था। इस घटना में नक्सलियों ने प्लांट को बम से उड़ाकर कर्मचारियों को बंधक बनाकर मारपीट की थी। इस मामले में आमस थाना कांड संख्या-196/17 के तहत गंभीर धाराओं में केस दर्ज है।

इससे पहले 31 नक्सलियों को इस कांड में गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस अब सुदामा राम के आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है और अन्य फरार नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष छापेमारी अभियान जारी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular